अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक करें दिए गए दायित्वों का निर्वहन-कलेक्टर नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अधिकारी जिम्मेदारी पूर्वक करें दिए गए दायित्वों का निर्वहन-कलेक्टर
भिण्ड 20 सितम्बर, 2018/कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 में नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक कलेक्टर चैम्बर में आयोजित की गई।
बैठक अपर कलेक्टर श्री तरूण भटनागर, संयुक्त कलेक्टर श्री श्यामेन्द्र जायसवाल, एसडीएम भिण्ड श्री एचबी शर्मा, गोहद श्री डीके शर्मा, मेहगांव श्री एमके शर्मा, सीएमएचओ डॉ जेपीएस कुशवाह, जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री एमएस अम्ब, जिला कोषालय अधिकारी श्री अमित वर्मा सहित समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने सभी नोडल अधिकारियों को से कहा कि उन्हें दिए गए दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी एवं जिम्मेदारी से निर्वहन करें। उन्होंने विभागवार समीक्षा के दौरान सर्विस वोटर एवं डाक मतपत्र से संबंधित अधिकारी से सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के साथ इस कार्य में लगे हुए सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का प्रशिक्षण शीघ्र कराने के भी निर्देश नोडल अधिकारियों को दिए। चुनाव हेतु वाहन उपलब्धता पर परिवहन अधिकारी को कलेक्टर ने निर्देशित किया कि समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण कर वाहन उपलब्धता का सही आंकलन कर कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें। निर्वाचन से संबंधित शिकायतो के नोडल अधिकारी से कलेक्टर ने प्राप्त हो रही शिकायतो का शीघ्र निराकरण आरओ के माध्यम से कराने एवं प्राप्त हो रही शिकायतो का निराकरण 24 घण्टे के भीतर करने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर ने पीएचई विभाग से सभी मतदान केन्द्रों पर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसीप्रकार लोकनिर्माण विभाग को सभा स्थल एवं हैलीपेड हेतु स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस संबंध में वे संबंधित विधानसभा के आरओ के साथ समन्वय बनाकर इन स्थानों का चिन्हांकन करें। मतदान सामग्री वितरण, वापसी एवं मतगणना स्थल के संबंध में कलेक्टर ने बताया कि इस बार शासकीय उत्कृष्ट उमावि क्र.1 के परिसर को सर्वसम्मति से चयनित किया गया है। इस संबंध में कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को वहां की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश दिए। व्यय निगरानी समिति के नोडल अधिकारी ने बताया कि उनकी सभी टीमे गठित हो चुकी है और सभी के कार्य स्थल भी आवंटित किए जा चुके है।
कलेक्टर ने सीएमएचओ को स्वास्थ्य किट एवं हैल्थ किट तैयार कर सभी मतदान केन्द्रों एवं सेक्टर अधिकारियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने दिव्यांग कर्मचारियों के मेडीकल परीक्षण हेतु व्यवस्था कराने के भी निर्देश सीएमएचओ को बैठक में दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग से मतदान केन्द्रों पर महिला एवं पुरूष शौचालय, विद्युत की व्यवस्था की भी समीक्षा की। जिस पर शिक्षा विभाग से उपस्थित अधिकारी ने बताया कि कार्य प्रगति पर चल रहा है। शीघ्र ही कार्य पूर्ण हो जाएगा। कलेक्टर ने स्वीप के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीप की गतिविधियां जिले में और बढाई जाए तथा इनका व्यापक प्रचार-प्रसार सभी माध्यमो से कराया जाए।
Comments
Post a Comment