अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में सौंपे गए दायित्वों की प्रतिदिन होगी समीक्षा-कलेक्टर निर्वाचन में नियुक्त नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
अधिकारियों को निर्वाचन कार्य में सौंपे गए दायित्वों
की प्रतिदिन होगी समीक्षा-कलेक्टर
भिण्ड 30 अगस्त 2018/ निर्वाचन में नियुक्त नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वो की प्रतिदिन होगी समीक्षा। यह बात कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने कलेक्टर चैम्बर में नोडल अधिकारियों की समीक्षा बैठक में कही।
इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री तरूण भटनागर, एसडीएम भिण्ड श्री एचपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ जेपीएस कुशवाह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया, महिला सशक्तिकरण श्री एमएस अम्ब सहित निर्वाचन कार्य से संबंधित नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन संबंधी कार्यो को प्राथमिकता देकर समय सीमा में पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। लापरवाही बरत रहे अधिकारी/कर्मचारियों के विरूद्व होगी अनुशासनात्मक कार्यवाही।कलेक्टर श्री गुप्ता ने कहा कि निर्वाचन में नियुक्त समस्त अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें। जिससे बेहतर परिणाम प्राप्त होगें। सभी अधिकारी अपने अपने कार्यो की सुनियोजित योजना तैयार करें। कार्य में लगने वाले अधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य सामग्री की पहले से समीक्षा कर ले।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन संबंधी आवश्यक जानकारी राजनैतिक दलो को भी दी जाए। ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीनो के प्रदर्शन पर चर्चा करते हुए बताया कि मशीनो का प्रदर्शन जनता की जागरूकता हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर किया जाए। इसके साथ-साथ जिले के विभिन्न कॉलेजो, हाट बाजारो, मेलो, ग्राम चौपाल आदि में भी मशीन का प्रदर्शन कर इसका उपयोग जनता को सिखाऐ। उन्होंने कहा कि मतदान की जागरूकता हेतु सोशल मीडिया का भी उपयोग कर ज्यादा से ज्यादा जनता को मतदान के प्रति जागरूक करें।
कलेक्टर ने कहा कि स्वीप की गतिविधियां पूर्ण रूप से संपूर्ण जिले में प्रारंभ कर दी जाए। स्कूलो में बच्चों को संकल्प दिलाया जाए कि वे अपने माता-पिता एवं परिवार में 18 वर्ष एवं उससे ऊपर के मतदाताओं को मतदान करने को प्रेरित करें। उन्होंने बैठक में बताया कि निर्वाचन के दौरान जिले के प्रत्येक नाके पर सीसीटीवी कैमरे द्वारा भी निगरानी रखी जाएगी।
Comments
Post a Comment