सात पंजीकृत एवं गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचन चिन्ह आवंटित
सात पंजीकृत एवं गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को निर्वाचन चिन्ह आवंटित
भिण्ड 30 अक्टूबर 2018/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री धनराजू एस ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंजीकृत एवं गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो को आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के दौरान निर्वाचन प्रतीक (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश 1968 के पैरा 10 बी के प्रावधानों के तहत कॉमन चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने की छूट राज्य के 5 प्रतिशत विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों के खडे करने की शर्त पर दी गई है।
पंजीकृत एवं गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो में समस्त 230 विधानसभा क्षेत्रों में भारतीय सामाजिक एकता पार्टी को हेडफोन, सर्वधर्म पार्टी (मध्यप्रदेश) को कैरम बोर्ड, श्री जनता पार्टी को कडाही, पिछडा सामान्य अल्प संख्यक व्यापारी किसान पार्टी को जुराबेें एवं राष्ट्रीय आमजन पार्टी को जूता चुनाव चिन्ह निर्वाचन आयोग ने आवंटित किए है।
इसीप्रकार 18 विधानसभा क्षेत्रों में महासंक्लप जनता पार्टी को स्टूल एवं 75 विधानसभा क्षेत्रों में जय लोक पार्टी को कैमरा चुनाव चिन्ह निर्वाचन आयोग ने आवंटित किए है।
Comments
Post a Comment