मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दौरान मतदान जागरूकता हेतु शपथ दिलाई

मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दौरान मतदान जागरूकता हेतु शपथ दिलाई 
भिण्ड 04 अक्टूबर 2018/विद्यावती महाविद्यालय भिण्ड में विधानसभा अटेर के मतदानकर्मियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमे सर्वप्रथम मतदान करने की शपथ दिलायी गयी जिसका वाचन जिला स्वीप प्लान अधिकारी डॉ आर ए शर्मा ने किया इस दौरान उन्होंने मर्दाथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की अपील की इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रभारी डॉ रविकांत सिंह,कैंपस एम्बेस्डर राहुल राजपूत उपस्थित होकर कार्यक्रम में गतिशीलता लाने के लिए बहुमुखी प्रयास निरंतर जारी है वें कार्यक्रम में पूरे समय उपस्थित रहे एवं पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
विकास खण्ड अटेर अंतर्गत मतदान दल अधिकारियों  का चुनाव प्रशिक्षण विद्यावती महाविद्यालय भिंड मे चल रहा है। इस प्रशिक्षण में जिला स्वीप प्लान अधिकारी डॉ. आर .ए.शर्मा द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को मतदान जागरूकता की शपथ दिलाई गई। तथा मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से बताया । सहायक नोडल अधिकारी डॉ. रविकांत सिंह ने बताया कि शिक्षकध् कर्मचारी अपने अपने विद्यालय ध्कर्तव्य स्थल पर जाकर लोगों को मतदान की जागरूकता के लिए कार्यक्रमों का आयोजन करवाएं ।इन आयोजनों में लोगों को मतदान के महत्व के बारे में बताएं ।
 विकास खंड शिक्षा अधिकारी  एम.के तायल ने बतायाने  कि सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में जाकर जागरूकता रैली ,रंगोली प्रतियोगिताएं ,पोस्टर प्रतियोगिताएं ,का आयोजन कर उसके फोटो साझा करें ।प्रशिक्षण में डी.आर .जी.वरुण सिंह भदौरिया ,परमाल सिंह कुशवाह ने बताया कि आप अपने विद्यालय ध्अपने कर्तव्य स्थल पर जाकर मतदाता जागरूकता नारे लिखवाएं एवं मतदान करने के लिए जन सामान्य को जागरूक करें, एवं प्रार्थना के समय विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बताएं ताकि वे अपने घर जाकर के मतदान के बारे में अपने माता पिता से चर्चा कर सकें।ताकि लोगों का रुझान मतदान के प्रति हो सके। 
एम.जे.एस. महाविद्यालय के केंपस एंबेसेडर राहुल राजपूत ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के बीच में पहुंचकर मतदान के महत्व को बताया एवं उन्होंने कहा कि युवाओं की आयु 18 वर्ष से अधिक हो गई है वे अनिवार्यता अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करें। तभी हम लोकतंत्र की सफलता के बारे में परिकल्पना कर सकें। उन्होंने युवा वर्ग को मतदान की जागरूकता के लिए प्रेरित करने पर भी बल दिया। इस अवसर पर प्रशिक्षण प्रदान करने वाले मास्टर ट्रेनरों के अलावा  बी.ई.ओ.एम.के.तायल, परमाल सिंह कुशवाह, वरुण सिंह भदौरिया, केशव सिंह सत्येंद्र सुमन, ब्रजेंद शुक्ला सहित सभी प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

सीईओ जिला पंचायत श्रीमती सपना निगम को दी भावभीनी विदाई कलेक्टर कार्यालय के सभागार में विदाई कार्यक्रम आयोजित

गांव ककहारा में हुआ जवान श्यामसुन्दर सिंह राजावत का अंतिम संस्कार कलेक्टर श्री आशीष कुमार गुप्ता पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए

मतदाता सूची में एक ही जगह का नाम दर्ज कराने का प्रावधान